शिक्षा
*मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी आरंग राजस्व को ज्ञापन सौंपा---आरंग*
शनिवार, 29 अगस्त 2020
Edit
मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी आरंग राजस्व को ज्ञापन सौंपा
आरंग
-,,क्रमोन्नति , *पदोन्नति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति,लंबित महंगाई भत्ता आदि को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई आरंग के द्वारा जिला संयोजक इंद्रजीत वर्मा की विशेष उपस्थिति एवं हरीश दीवान ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी आरंग श्री विनायक शर्मा जी को ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश के विकासखंडों में अगस्त क्रांति के चतुर्थ चरण में क्रमोन्नति सहित अन्य मांगो को पूरा करने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।आज के दूसरे मांगपत्र में वेटेज का प्रावधान करते हुए जुलाई 2020 से संविलियन आदेश जारी करने की मांग प्रमुख है।
एसोसिएशन ने जिला में प्राथमिक प्रधान पाठक , मिडिल प्रधान पाठक एवम प्राचार्य के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की है। सहायक शिक्षक के पदोन्नति के लिए करीब 30 हजार पद रिक्त है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के हरीश दीवान,प्रवक्ता छत्रधर दीवान,प्रफुल्ल मांझी इंद्रजीत वर्मा, बताया कि सहायक शिक्षको के लिए क्रमोन्नति का नियम है, जबकि शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान 10 वर्ष की सेवा पश्चात नियम है, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर एल बी शिक्षक संवर्ग को उच्च स्तर (पद) क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाना चाहिए, जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति वेतनमान लागू किये जाने का उल्लेख है।सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के 22 हजार पद व शिक्षक के 08 हजार कुल 30 हजार पदों पर सहायक शिक्षको की पदोन्नति की कार्यवाही लंबित है, प्रधान पाठक पूर्व मा शाला के 6 हजार व व्याख्याता के 10 हजार पद कुल 16 हजार पद में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति की कार्यवाही लंबित है। प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु पद की गणना शेष है। प्रदेश में ही अन्य विभाग में पदोन्नति जारी है, अतः शिक्षा विभाग में भी एल बी शिक्षक संवर्ग को शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति किया जावे। सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को वेतन सुधार करने के रूप में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत व्याख्याता शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक सहायक शिक्षक के वेतन अंतर का सुधार कर निर्धारण किया जावे।क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता किसी वर्ग विशेष की मांग नही है, ये मांग समस्त शिक्षक संवर्ग के लिए है और सभी को लाभ मिलेगा। टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा अगस्त क्रांति के तहत प्रदेश में 5 अगस्त, संभाग में 10/11 अगस्त व जिला में 17/18/19/20 अगस्त को मुख्यमंत्री जी के नाम मांगपत्र दिया गया है, अब आज 29अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी आरंग राजस्व को मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व अधिकरियो के नाम स्थानीय अधिकारियो को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान जिला संयोजक इंद्रजीत वर्मा प्रवक्ता छत्रधर दीवान,कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी ब्लॉक पदाधिकारी रविन्द्र भार्गव,लकेश्वर धुर्व,अभिषेक तिवारी,धनीराम साहू,चेतन लाल सिन्हा, गिरीश लाखे, वीरेंद्र साहू,ईश्वर लाल धृतलहरे, तुमेंद्र कोटरे, रामजी वर्मा,युवराम साहू,रोशन साहू,मनोज्ञ मंगल पांडे,मनीराम धुर्व,कमलेश मखीजा सहित ब्लाक आरंग के शिक्षकगण उपस्थित थे।उक्त जानकारी जानकारी हरीश दीवान ने दी है।
Previous article
Next article