पुलिस प्रशासन
*मेजर ध्यानचंद की 116 वीं जयंती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इस दिन को “ केरिपुबल खेलो इंडिया ' के रूप में बाराडेरा रायपुर स्थित 65 बटालियन में मनाया---बाराडेरा रायपुर*
शनिवार, 29 अगस्त 2020
Edit
मेजर ध्यानचंद की 116 वीं जयंती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इस दिन को “ केरिपुबल खेलो इंडिया ' के रूप में बाराडेरा रायपुर स्थित 65 बटालियन में मनाया
बाराडेरा ( रायपुर)
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस दिनाँक 29 अगस्त को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । दिनांक 29 अगस्त , 2020 को मेजर ध्यानचंद की 116 वीं जयंती मनायी गयी । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इस दिन को “ केरिपुबल खेलो इंडिया ' के रूप में मना रहा है ।
इस अवसर पर बाराडेरा रायपुर स्थित 65 बटालियन , केरिपुबल में 3 ए साइड वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश डी 0 , भारतीय पुलिस सेवा , पुलिस महानिरीक्षक , केरिपुबल , छ 0 ग 0 सेक्टर व 65वी बटालियन के कमांडेड वी के सिंग थे ।
रायपुर स्थित 65 वीं वाहिनी एवं 211 वीं वाहिनी के बीच वालीबॉल का रोमांचक मुकाबला हुआ , जिसे अंत में 211 वीं वाहिनी थनौद जीतने में सफल रही । मैच समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए ट्राफी , प्रमाण पत्र एवं पुरस्कारों का वितरण किया गया एवं उपस्थित सभा को आज के दिन एवं खेलों के महत्त्व के विषय में अवगत कराया गया ।
कमाण्डेंट 65 बटालियन वीके सिंग द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया । इस अवसर पर श्री सुव्रत कुमार मिश्रा , पुलिस उपमहानिरीक्षक केरिपुबल रेंज रायपुर , श्री संदीप दत्ता . पुलिस उपमहानिरीक्षक , केरिपुबल छ 0 ग 0 सेक्टर श्री अनिल ढोडियाल , पुलिस उपमहानिरीक्षक , केरिपुबल छ 0 ग 0 सेक्टर , श्री केवल सिंह , पुलिस उप महानिरीक्षक , गुप केंद्र केरिपुबल रायपुर तथा रायपुर स्थित केरिपुबल कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी , जवान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article