शिक्षा
*एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम व्यापन देकर मांग की गई है कि कोरोना काल सामान्य होने तक परीक्षा तिथि स्थगित की जावे*
शनिवार, 29 अगस्त 2020
Edit
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम व्यापन देकर मांग की गई है कि कोरोना काल सामान्य होने तक परीक्षा तिथि स्थगित की जावे
रायपुर
केंद्र सरकार JEE की प्रवेश परीक्षा 232 शहरों में 607 केंद्र बनाया है जिसमे 8.58 परीक्षार्थी का पंजीयन हुआ है व NEET की परीक्षा में3843 केंद्रों पर15.97 की परीक्षा होनी है।केंद्र सरकार माह सितम्बर में परीक्षा आयोजित करना चाहती है, यह कतई उचित नही है ।कोरोना की भयावह स्थिति को नजर अंदाज कर युवा पीढ़ी को महामारी ।के धकेलने जैसा है। असम व बिहार में बाढ़ की स्थिति,लगातार अनेकों प्रदेश में बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त होना,परिवहन के साधन ,रहने व खाने की व्यवस्था नही होने से बाहर प्रदेशों से आने वाले छात्र -छात्राओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम व्यापन देकर मांग की गई है कि कोरोना काल सामान्य होने तक परीक्षा तिथि स्थगित की जावे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भरी बरसात में धरना देकर उपरोक्त मांगों को को श्री शैलेश नितीन त्रिवेदी (अध्यक्ष) छ ग पाठ्य पुस्तक निगम,श्री ऊधो राम वर्मा (अध्यक्ष) जिला कांग्रेस कमेटी ,श्री टिकेन्द्र बघेल(अध्यक्ष) ब्लाक कांग्रेस कमेटी अभनपुर, सहित विभिन्न ब्लाकों के अध्यक्ष में श्री सुमित दास (अध्यक्ष) रायपुर,श्री नंद लाल देवांगन(अध्यक्ष) बिरगांव,श्री सुनील सोनी(अध्यक्ष) तिल्दा शहर,श्री देवेंद्र वर्मा(अध्यक्ष)तिल्दा ने अपनी संबोधन में रखा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर( ग्रामीण) के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Previous article
Next article