*दो दिन की मूसलाधार बारिस से नदी नाले उफान पर ,चीखली चारो तरफ से पानी से घिरा,फसलें डूबीं--धरसींवा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*दो दिन की मूसलाधार बारिस से नदी नाले उफान पर ,चीखली चारो तरफ से पानी से घिरा,फसलें डूबीं--धरसींवा*

दो दिन की मूसलाधार बारिस से नदी नाले उफान पर
,चीखली चारो तरफ से पानी से घिरा,फसलें डूबीं

   सुरेन्द्र जैन धरसीवां
  बीते दो दिनों की मूसलाधार बारिश से जहां सभी नदी नाले उफान पर हैं वही नदी नालों के आसपास के गांव पानी से घिर गए हैं और फसलें पानी मे डूब गई हैं।
   एक तरफ बारिस से किसानों की फसल चौपट तो दूसरी तरफ कोरोना का रोना यानी किसानों ग्रामीणो को  दो तरफा मार झेलना पड़ रहा है शिवसेना ने किसानों को मुवावजा  देने की  शासन प्रशासन से मांग की है


   मूसलाधार बारिस ने किसानों की कमर इस कदर तोड़ दी है कि किसानों को कोरोना के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति भी झेलनी पड़ रही हैं धरसीवां क्षेत्र के मुरेठी गांव खारून नदी एनीकट पर एनीकट नहीं खोले जाने के कारण गांव में बाढ़ की स्थिति निर्मित  हो गई वही किसानों की फसल बर्बाद हो गई गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई आसपास के गांवों को के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है जिसका मुख्य कारण यहां निर्मित औद्योगिक एनीकट द्वारा फाटक नहीं खोले जाने का मुख्य कारण है ऐसे में आसपास क्षेत्र के फसल काफी नुकसान हुआ है आसपास गांव में घर और खेत खलियान में बाढ़ का पानी घुस गया ऐसे ही स्थिति अन्य स्थानों पर भी है

     सांकरा पठारीडीह मार्ग पर स्थित चिखली गांव के समीप स्थित छोकरा नाला उफान पर आ गया है पुल के ऊपर पानी आने से जहां एक ओर सांकरा की तरफ चीख़ली मार्ग बन्द है तो दूसरी तरफ चीख़ली के आगे नाले में नदी का पानी आने से वह मार्ग भी बन्द हो गया इस कारण जो ग्रामीण सुबह उरला होते हुए धरसीवां सांकरा अपनी दुकान खोलने आये थे वह शाम को गांव नही जा सके चीख़ली गांव चारों तरफ से इस समय पानी से घिरा है और धान सब्जी की फसल पानी मे डूब चुकी हैं।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads