*सतनाम संदेश यात्रा के दौरान गुरु रुद्र कुमार के काफिले का स्वागत अभिनंदन--अभनपुर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सतनाम संदेश यात्रा के दौरान गुरु रुद्र कुमार के काफिले का स्वागत अभिनंदन--अभनपुर*

सतनाम संदेश यात्रा के दौरान  गुरु रुद्र कुमार के काफिले का स्वागत अभिनंदन

अभनपुर.
करुणा माता के पुण्य तिथि के अवसर पर  रूद्रकुमार जी केबिनेट मंत्री,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा "सतनाम संदेश यात्रा" के रूप में रायपुर से कोंडागांव प्रवास पर थे।सतनाम संदेश यात्रा के दौरान  गुरु रुद्र कुमार के काफिले का स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम  प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश, जिला व ब्लाक इकाई अभनपुर तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा रखा गया। 

                सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा सुजीत कुमार घिदौडे सरपंच व अध्यक्ष नया रायपुर के नेतृत्व में रेडियंट स्कूल से बाइक रैली के द्वारा अगवानी करते हुए बस स्टैंड अभनपुर पहुंचे,जहां पर प्र. छ. स. स. व  ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री टिकेन्द्र बघेल के नेतृत्व में समाज प्रमुखों द्वारा आतिस बाजी करते हुए गुरु जी को श्रीफल से तौलकर स्वागत किया गया। माताओ द्वारा आरती कर स्वागत करते हुए गुरु गद्दी समाज के प्रमुखों द्वारा फूल माला पहना स्वागत सत्कार किया गया।
       ब्लाक कांग्रेस कमेटी के  द्वारा  प्रवीण साहू सचिव, राज कुमारी दीवान अध्यक्ष अनु .जनजाति आयोग के नेतृत्व में कांग्रेसजनो द्वारा फूल माला व श्रीफल भेंट कर किया गया ।
       उपस्थित संत समाज द्वारा गुरु जी को श्रीफल भेंट करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर आशिर्वाद लिया गया।
           इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजू बारले,हरी राम भट्ट,पन्ना लाल नवरंगे,दिलीप बारले, बबलु त्रिवेंद्र ,विजय कुर्रे,नरोत्तम धृतलहरे, बिलोकचंद खरे, घनश्याम बघेल, लौटन गिलहरे,दीपक कोसरिया तीरथ बारले जितेंद्र बन्दे,नान्हे धृतलहरे, दीपक कोसरिया,विद्या भूषण सोनवानी, जयवर्धन बघेल,राकेश बघेल,हीरा रात्रे ,भूषण कोशले,हेम लाल सोनवानी,मेला राम डंडे, रूपचंद कुर्रे, मधु धृतलहरे,रोम लाल रात्रे,उत्र्सेन गहिवरे,महेंद्र रात्रे,शेषनारायण  हरवंश,निखिल गिलहरे,चंदन बारले,चंदन बघेल,जगदीश भारती,  कल्याण हरवंश,संजय बंजारे,हरीश कुर्रे,युवराज टंडन,प्रेम लाल बंजारे ,शिव नारायण बघेल,उषा चतुर्वेदी,दुलारी चतुर्वेदी,धनेश्वरी डांडे, हीरा रात्रे,रोशनी कोशले,हेमपुष्पा पाटिल,अजित एक्का सहित हजारो संतजन उपस्थित रहें।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads