*सर्व आदिवासी समाज के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं - डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव विधायक* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सर्व आदिवासी समाज के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं - डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव विधायक*

सर्व आदिवासी समाज के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं  - डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव


 विधायक निधि से 10 लाख का सर्व आदिवासी समाजिक भवन लोकार्पण में पहुंची सिहावा विधायिका  
राजेंद्र साहू मगरलोड 
 नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित बुढा देव मंदिर परिसर में विधायक निधि से निर्मित 10 लाख का सर्व आदिवासी समाजिक  भवन का लोकार्पण डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव  विधायक सिहावा मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त के कर कमलों से संपन्न हुआ विधायक ने सर्वप्रथम भगवान बुढा देव के मंदिर में पूजा अर्चना कर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया  

  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव  ने सर्व आदिवासी समाज  के पहुंचे आदिवासी सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा आदिवासियों के सर्वागीण विकास के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है मैं सर्व आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हूं प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के  विद्यार्थियों को विशेष छूट व मेरिट लिस्ट के   विद्यार्थियों को विशेष सहयोग दिया जा रहा है उन्होंने आदिवासी भाई बहनों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की बात कही जिससे समाज शिक्षित हो और देश के विकास में आदिवासी समाज का विशेष योगदान रहे हमारे सामाजिक आदिवासी बंधुगण नशा पान से दूर रहे जिससे हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगा हमारे सिहावा विधानसभा में हजारों आदिवासी भाई बहनों को वन अधिकार पट्टा प्रदान किए गए हैं जो आज सफल कृषक के रूप में  जाने जा रहे हैं आदिवासी विकास प्राधिकरण के मध्य क्षेत्र में करोड़ों रुपए का आदिवासी भाई बहनों के उत्थान के लिए विकास कार्य किया जा रहा है मैं जब तक क्षेत्र का  प्रतिनिधित्व करूंगी तब तक सभी समाज के लिए  मैं सर्वांगीण विकास कार्य करने के लिए वचनबद्ध हूं आदिवासियों के आरक्षण की लड़ाई समाज के लोगों से मिलकर संवैधानिक स्तर से लड़ेंगे उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए  सभी को अपील करते हुए कहा सावधानी पूर्वक कार्य करते रहें भीड़ से बचे सैनिटाइजर मास्क का  उपयोग करते रहे एकदम ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें सभा को सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष  जीवराखन लाल मरई अशोक ध्रुव ने भी संबोधित किया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं विशिष्ट अतिथि लखनलाल ध्रुव सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ माधव सिंह मरकाम जगन्नाथ मंडावी चुन्नीलाल ध्रुव जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर जिला पंचायत सदस्य कांति कवर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू पार्षद हिरवानी ठाकुर श्रीमती वीणा सिन्हा कमलेश बंजारे एल्डरमैन लीला राम साहू टोमन लाल सिन्हा पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सोनी जनपद सदस्य प्रतिनिधि दानीराम पाल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय सुरेश साहू सामाजिक नेता भानु राम नेताम हिरामन ध्रुव   जनपद सदस्य दुजराम मरई पुनाराम नागवंशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीहुराम साहू हेमंत देवांगन नारद डाकवर बीसहत साहू युवा कांग्रेस दिलीप सोनी हरीश निहाल नारायण साहू  सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के सामाजिक बंधु  एवं कांग्रेस के कार्यकर्तागण सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एवं मास्क लगाकर उपस्थित रहे


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads