क्राइम
*शिक्षक परेशान विद्यार्थी हैरान*
गुरुवार, 27 अगस्त 2020
Edit
मुझे पैसों की ज़रूरत है मुझे फ़ोन पे करो गूगल पे करो पे टी एम करो बच्चों मेरी मदद करो
गरियाबंद
नगर के एक शिक्षक गिरीश शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर लोगो से रुपयो की माँग करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया है । पेशे से शिक्षक शर्मा ने महाविद्यालय सहित कई लोगो को शिक्षा दी है वही लोगो से मधुर सम्बंध होने के चलते इनके आई डी की फर्जी आईडी बना कर ठगने का कार्य के पेटीएम के जरिये पैसे डालने की गुजारिश की जा रही थी ।
उल्लेखनीय है कि नगर तथा आस पास के कई लोगो को इस प्रकार से ठगी का शिकार बनाया जा रहा है । इन लोगो द्वारा उच्च तकनीक व इंटरनेट कॉलिंग के जरिये कॉल करके कई लुभावने ऑफर के साथ तो कभी बैकिंग के नाम से या टावर लगाने या इनाम के जरिये लोगो को ठगने का कार्य किया जा रहा है । अब तो पेटियम तक को अपने हथियार के रूप में इस्तमाल कर रहे है । आखीर इन तक पुलिस कब पहुच पाएंगे । वैसे एक पकड़ता है तो कई और तैयार हो जाते है । इनकी इस धोका घड़ी के चक्कर कई लोग बर्बाद हो चुके है । कठोर कानून के जरिये ऐसे कार्यो पर प्रतिबध लगाना आवश्यक है ।
Previous article
Next article