*एक दिन में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*एक दिन में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित*

तिल्दा नेवरा  में कोरोना विस्फोट  एक दिन में मिले  17 संक्रमित 
तिल्दा
  बीएमओ डॉ आशीष सिन्हा ने आज मिले मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया की तिल्दा में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है।शहर में आज 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं।. एक  ही  परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गए हैं। यह परिवार वार्ड 14 का रहने वाले हैं।जबकि एक पॉजिटिव मरीज  गुरुनानक चौक मैं मिला है। एक युवक जो कि मंत्रालय में काम करने जाता है। वह भी संक्रमित पाया गया है।उक्त युवक तिल्दा राज टॉकीज के पीछे का रहने वाला है इसी तरह एक और परिवार  इसमें सिंधी कैंप में रहने वाले एक ही परिवार के 8 लोग शामिल हैं.
बीएमओ डॉ आशीष सिन्हा ने  कहा की यह तिल्दा के लिए निश्चित ही चिंता की बात है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे  अब कोरोना  को गंभीरता से लें और बिना मास्क के बाहर जरूरत पड़ने पर ही निकले।
उधर तिल्दा में बड़ी संख्या में मिले करोना मरीजों के बाद शहर में सनसनी फैल गई है।स्वास्थ्य अमला सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी में जुट गया है  साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा की इन संक्रमित  लोगो के सम्पर्क में कितने लोग रहे है
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads