*अगस्त क्रांति के तहत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा मगरलोड ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन---मगरलोड* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*अगस्त क्रांति के तहत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा मगरलोड ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन---मगरलोड*

अगस्त क्रांति के तहत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा मगरलोड ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*

राजेंद्र साहू मगरलोड
  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा मगरलोड ने शिक्षक संवर्ग की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों के नाम तहसीलदार मगरलोड को मांग पत्र सौंप कर शीघ्र निर्णय की मांग की है।   संघ ने दो पृथक मांग पत्र सौंपा। विदित हो कि टीचर्स एसोसिएशन ने अगस्त क्रांति अभियान के तहत 5 अगस्त को प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा प्रांतीय स्तर पर एवं 11 अगस्त को रायपुर संभाग में संभाग प्रभारी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा संभाग स्तर पर तथा अभियान के तीसरे चरण में 19 अगस्त को जिला शाखा धमतरी द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर के नेतृत्व में जिलाधीश धमतरी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था। अभियान के चतुर्थ चरण में आज दिनांक 28 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पारिक,जिला पदाधिकारी राहुल सिंह नेताम के विशेष उपस्थिति में तहसीलदार मगरलोड को ज्ञापन सौंपा गया।ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव ने बताया कि संघ के पहले मांग पत्र में जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, सहित पदोन्नति, वेतन विसंगति,लंबित महंगाई भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति,पुरानी पेंशन बहाली समेत छः सूत्रीय मांग प्रमुखता से शामिल है। दूसरे मांग पत्र के तीन सूत्रीय मांगों में 01 जुलाई 2020 को 08 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने वाले साथियों का पूर्व नियमानुसार संविलियन करने तथा 01 जुलाई 2020 को 02 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग को संविलियन करते हुए एरियर्स भुगतान नवम्बर में करने तथा वर्तमान में शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के वेतन में अंतर है। अतः दो वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए हितलाभ देते हुए वेतनमान निर्धारण करने का आदेश जारी करने संबंधी मांग प्रमुखता से शामिल है।उक्त कार्यक्रम में ब्लाक उपाध्यक्ष कंवल राम साहू ,ब्लाक संयोजक लक्ष्मीनारायण खरे,सचिव विरेन्द्र कुमार साहू,कोषाध्यक्ष शेष नारायण साहू,ब्लाक पदाधिकारी भिगेश कुमार सिंघारे,टिंकू साहू ,शंकर ध्रुव,नरेश साहू,खेमलाल साहू,संकुल अध्यक्ष कुंजराम साहू,उत्तम कुमार साहू,खेमराज साहू सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं शिक्षक गण शामिल हुए।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads