कोरोना
*कंटेनमेंट जोनक्षेत्र ग्राम नवागांव (खिसोरा)वार्ड क्रमांक 7 में सर्वे कार्य किया---मगरलोड*
शनिवार, 29 अगस्त 2020
Edit
कंटेनमेंट जोनक्षेत्र ग्राम नवागांव (खिसोरा)वार्ड क्रमांक 7 में सर्वे कार्य किया
राजेंद्र साहू मगरलोड
ग्राम नवागांव में वार्ड क्रमांक 7 में एक एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके घर के आस-पास घरों में खंड चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार सर्वे कार्य किया गया एवं साथ ही दवाई वितरण कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दिया गया साथ ही लोगो को कॉविड 19 के लक्षण एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दिए गए जिसमें स्वास्थ्य विभाग सेक्टर हसदा की टीम श्रीमती आर शेन्डे सेक्टर सुपरवाइजर,लेखरामसाहू,प्रेमलता साहू,चन्द्रहश,हरिशंकर साहू आर एच ओ,मितानिन गीता साहू, साथ ही सरपंच प्रतिनिधि देवशरण तेलाषी,कोटवार कामेस टांडिया उपस्थित थे।।
Previous article
Next article