कोरोना
*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में कोविड-19 का जांच परीक्षण किया गया*
मंगलवार, 1 सितंबर 2020
Edit
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में कोविड-19 का जांच परीक्षण किया गया
राजेंद्र साहू मगरलोड
खिसोरा में किया गया कोरोना महामारी (कोविड-19) जांच गौरव ग्राम खिसोरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार विकास खण्ड मगरलोड में बढ़ते कोविड 19 के धनात्मक प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए,गौरव ग्राम खिसोरा के उपस्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19जांच किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कोविड जांच टीम द्वारा कार्य का सम्पादन किया गया।
साथ ही उपस्ति जन समुदाय को कोविड -19 के लक्षण एवं बचाव, सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दिए गए,साथ ही समझाय गए कि सोशल डिस्टेंस का पालन करे,एवं अपने स्वास्थ्य के सम्बंध में सावधानी रखें,उक्त दिवस 20 लोगो का कोविड 19 जांच किया गया।जिसमे तरुण साहू लैबटेक्नेशियाँ,मनोहर साहू,लेखराम साहू आर, एच, आे, कविता ध्रुव ,हिरामन साहू सी,एच,ओ मितानिन रूखमणी,ललिता, चित्ररेखा,खोम,ममता,उमा, साथ ही ग्राम के सरपंच श्री गिरेश साहू,उपसरपंच रामकिशुन निषाद,भृत्य नागेंद्र ध्रुव, बबला साहू,उपस्थित थे।
Previous article
Next article