आंचलिक खबरें
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम कक्ष एवं रेनोवेसन कार्य हेतु भूमिपूजन सम्पन्न*
मंगलवार, 1 सितंबर 2020
Edit
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम कक्ष एवं रेनोवेसन कार्य हेतु भूमिपूजन सम्पन्न
आरंग
आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम कक्ष हेतु 49 लाख 75 हजार रूपये एवं रेनोवेसन कार्य के लिए 28 लाख 96 हजार रूपये के लिए क्षेत्रीय पार्षद एवं स्वास्थ्य विभाग के सभापति समीर सागीर ग़ोरी द्वारा नारियल तोड़ कर भूमि पूजन कार्य प्रारंभ किया गया।
पार्षद समीर सागीर गोरी ने जानकारी देते हुए बताया की अब जनता को परेशानियों से जूझना नहीं पड़ेगा नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग सभापति के पद पर रहते हुए आमजन को होने वाली हर परेशानी के लिए संघर्ष करता रहूंगा। साथ ही जो मेरे वार्ड में विकास कार्य हेतु आवश्यकताये महसूस होगी मैं पूरा करने तत्पर रहूँगा
मैं धन्यवाद देता हूं मा. मंत्री शिव कुमार डहरिया जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर जी का ह्रदय से आभार जिन्होंने नगर के विकास हेतु निरतर प्रयास रत है।
Previous article
Next article