*जनसंघ सेवक मंच ने लफंदी में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रोपे पौधे--राजिम* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*जनसंघ सेवक मंच ने लफंदी में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रोपे पौधे--राजिम*

जनसंघ सेवक मंच ने लफंदी में कोरोना योद्धाओं का  सम्मान कर रोपे पौधे

    राजिम 
 विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत लफंदी में जनसंघ सेवक मंच द्वारा ग्राम पंचायत भवन में कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि जिला पँचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक दो रोहित साहू एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक तीन चन्द्रशेखर साहू व विशिष्ट अतिथि कृषि सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर जगदीश राम साहू,ग्राम पंचायत लफंदी के सरपँच श्रीमती इंद्राणी बाई साहू एवं उपसरपंच नेहरु राम साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पँचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक दो रोहित साहू ने कहा की हमें वास्तव में कोरोना संकट काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस जवान,स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना संकट काल में सेवा किये हैं ऐसे सेवकों का सम्मान करना चाहिए जो हमारे जनसंघ सेवक मंच द्वारा किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय है इस पुनीत कार्य के लिए जनसंघ सेवक मंच धन्यवाद के पात्र हैं।

 जनसंघ सेवक मंच के जिलाध्यक्ष तेजराम साहू ने कहा कि जनसंघ सेवक मंच अखिल भारतीय स्तर की सेवा संगठन है जिसका उद्देश्य जनता की सेवा और सेवा करने वालों का सम्मान करना है, उन्होंने बंधुत्व भाव रखकर सबको साथ चलने और मानव कल्याण में एकजुट होकर सेवा करने का आह्वान किया।क्षेत्र क्रमांक तीन के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि जनसंघ सेवक मंच निःस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्यों में सेवारत हैं, यह एक प्रबल संगठन की दिशा में धीरे-धीरे अग्रसर हो रही है। जनपद सभापति जगदीश राम साहु जी ने अपने अल्प उद्बोधन में छ. ग. राज्य निर्माता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का एक रचना का स्मरण करते हुए जनसंघ एवं देशहित में उनके योगदान की व्याख्या की व जनसंघ सेवक मंच जिला गरियाबंद को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम को सरपँच श्रीमती इंद्राणी साहू व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक संतोष साहू ने भी संबोधित किया।उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर कोरोना फाइटर्स महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गायत्री पांडे और स्नेहलता कश्यप, देवेन्द्र कुमार नाग पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं शिक्षक संतोष कुमार साहू का प्रशस्ति पत्र और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में गांव के मितानीन बहने और पंचगण और जनसंघ सेवक मंच के जिला संगठन मंत्री (प्रशासनिक) नरेंद्र कुमार साहू एवं जनसंघ सेवक मंच जिला गरियाबंद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जनसंघ सेवक मंच के संगठन महामंत्री वेदराम नंदे व आभार प्रदर्शन उपसरपंच नेहरू साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनसंघ सेवक मंच महिला शाखा के जिला संगठन मंत्री सुश्री हेमिन साहू का विशेष योगदान रहा।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads