*धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव एम्स सिफ्ट हुई विधायक--धरसींवा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव एम्स सिफ्ट हुई विधायक--धरसींवा*

अब धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव एम्स सिफ्ट हुई विधायक

 सुरेन्द्र जैन धरसीवां
   धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आज रायपुर के एम्स होस्पिटिल सिफ्ट हो गई हैं।

    ट्वीट कर उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए संपर्क में आये कार्यकर्ताओ से अपनी अपनी जांच कराने की अपील है।
    इस प्रतिनिधि ने जब उनसे अभी अभी उनके मोबाइल नम्बर पर बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की उन्हके जानकारी मिलते ही उन्होंने एम्स सिफ्ट होने का निर्णय लिया और अभी 108 संजीवनी वाहन में  वह बैठी है एम्स में सिफ्ट होने के लिए रवाना हुई हैं।
   इधर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा के पॉजिटिव की खबर क्षेत्र में फैलते ही उनके शुभचिंतकों ने अपनी विधायक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना करना शुरू कर दिया है।
   इस मामले में धरसीवां बीएमओ श्रीमती एनके लकड़ा से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क न होने से ओर अधिक जानकारी नही मिल सकी।
  
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads