आंचलिक खबरें
*नारधा में लंबोदर महाराज को दी अंतिम विदाई*
बुधवार, 2 सितंबर 2020
Edit
नारधा में लंबोदर महाराज को दी अंतिम विदाई
राजेंद्र साहू मगरलोड
विघ्नहर्ता शंकर और माता पार्वती पुत्र गणेश जी को बुधवार को नारधा में पूरे हर्षोल्लास के साथ भक्तों के द्वारा पूरा 11 दिनों तक अपने घर एवं चौक ,चौराहों में बिठा कर पूजा पाठ कर सेवा बजाता रहा। हवन पूजन के बाद पूर्णाहुति के साथ विसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो गया।
लोगों ने कोरोना काल (कोविड 19) के कठिन वक्त में भी अपना आस्था को कम नहीं किया इस बार व्यापक तौर पर सार्वजनिक जगहों की तुलना में घर-घर गणेश जी की स्थापना की ।देवताओं में पहले पूजे जाने वाले गणपति जी की विशेषता यही है की उसे हम किसी भी रूप में सृजन कर सकते हैं । उनका वाहक मूषक चंचलता का प्रतीक है सिद्धि विनायक की भक्ति में मानवता और पशु प्रेम का संदेश देता है। इस गणेश विसर्जन कार्यक्रम में उपस्थित भुनेश्वर साहू, मोहित साहू, प्रहलाद निषाद,कृष्ण कुमार साहू, पन्ना लाल निषाद, जागेश्वर साहू, राजेश साहू ,उमाशंकर पटेल ,अश्वनी साहू ,युगल यादव ,एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Previous article
Next article