आंचलिक खबरें
*नम आंखों से हुए विदा गणपति*
मंगलवार, 1 सितंबर 2020
Edit
नम आंखों से हुए विदा गणपति
गोबरा नवापारा नगर
गणपति बप्पा की ग्यारह दिन घरों में पूजा अर्चना एवं परिवार के सदस्य की भांति सेवा के पश्चात आज गणपति देवा को नम आंखों से विदाई करना पड़ा प्रातः काल से हवन पूजन और विसर्जन की तैयारी में बच्चे एवं परिवार के सदस्य लगे लगे रहे
तैयारी और सजावट में बच्चों में जहां उत्साह तो देखा गया वहीं गणेश भगवान से बिछड़ने पर दुख होने का भी एहसास मशहूर किया गया खोलीपारा के बच्चों के द्वारा काफी तैयारी कर विसर्जन के लिए ले जाया गया जिसमें वैभव (कान्हा) यादव , निलेश यादव , गोवर्धन यादव , विवेक राजवंशी , राजकुमार यादव , खम्मन यादव , नवीन राजवंशी , हरसू सोनकर , भानु सोनकर , घनश्याम निषाद , गणेश निषाद सहित मोहल्ला के बच्चों के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ गणेश विसर्जन किया गया।
Previous article
Next article