शिक्षा
*सकरात्मकता ही सफलता की पुंजी है ..प्रोफ. आर. के.पांडे*
मंगलवार, 1 सितंबर 2020
Edit
सकरात्मकता ही सफलता की पुंजी है ..प्रोफ. आर. के.पांडे
एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ मे नव प्रवेशित छात्रों के लिए ऑनलाइन उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया
खरोरा
एक ओर जहां विश्वभर के विश्वविद्यालय कोविड-19 के परेशनियों से जूझ रहें हैं |ऐसी स्थिति से उबरते हुए एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्कूलों के जिनमे एमिटी लैंग्वेज स्कूल,एमिटी स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ,एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी ,एमिटी बिज़नेस स्कूल, एमिटी ला स्कूल,एमिटी स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन के पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्रों के अकादमिक वर्ष की शुरुवात ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ किया गया | जिसमे पहले दिन छात्रों के उनके प्रश्नों के जवाब दिए गए और पाठ्यक्रम की जानकारी दी गयी | इस अवसर पर विश्वविद्यालय की परम्परा के अनुसार विश्वविद्यालय कैंपस में हवन का आयोजन किया| छात्रों को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ.आर.के. पांडे ने कहा सकरात्मकता ही सफलता की चाबी है| उन्होंने कहा ऑनलाइन क्लास में हम कैंपस लाइफ की कमी को महसूस करेंगे, लेकिन कोविड-19 से स्थिति सामान्य होने पर हम कैंपस लाइफ को पुन: जी सकेंगे | छात्र जीवन को सहज बनाने के गुर के बारे में बताते हुए डीन अकादमिक प्रोफ. विजय सिंह दाहिमा ने विश्वविद्यालय के ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम ऐमिज़ोन और मेंटर-मेंटी की जानकारी दी | इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारीगण उपस्थित थे | इस ऑनलाइन उन्मुखी कार्यक्रम का समापन 4 सितम्बर को होगा |
Previous article
Next article