आंचलिक खबरें
*जन संघ सेवक मंच के तत्वाधान में ग्राम टीला के डिपरा हनुमान मंदिर मैं पौधारोपण *
बुधवार, 2 सितंबर 2020
Edit
जन संघ सेवक मंच के तत्वाधान में ग्राम टीला के डिपरा हनुमान मंदिर मैं पौधारोपण
गोबरा नवापारा नगर
जन संघ सेवक मंच के तत्वाधान में ग्राम टीला के डिपरा हनुमान मंदिर मैं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया डीपरा हनुमान जी इस अंचल के लोगों का विशेष आस्था का केंद्र बिंदु है जहां लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है अतएव ग्राम व बस्ती से दूर नदी तट पर इस मंदिर में सदैव दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है जहां प्रति सप्ताह रामायण भजन के साथ-साथ दर्शनार्थी वन संचार के लिए भी आते हैं ।
इस हनुमान मंदिर समिति के द्वारा दर्शनार्थियों को सामान्य सुविधा उपलब्ध कराया जाता है । श्री हनुमान जी कि प्रेरणा से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रानी पटेल को जन संघ सेवक मंच महिला शाखा में जिला अध्यक्ष का नया दायित्व मिलने पर उनके सौजन्य से पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर महिला शाखा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती देवकी साहू , युवा शाखा से प्रदेश महामंत्री एवं नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , महिला शाखा के प्रदेश मंत्री श्रीमती तनु शर्मा , नवापारा मंडल के महामंत्री नवल साहू , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केजू राम पटेल, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा , श्रीमती लखिया साहू , यशवंत साहू सहित कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति रही।
Previous article
Next article