*रात्रि में लूट करने वाला आरोपी गिरप्तार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रात्रि में लूट करने वाला आरोपी गिरप्तार*

रात्रि में लूट करने वाला आरोपी गिरप्तार

अभनपुर
रात्रि में लूट करने वाला आरोपी गिरप्तार दिनांक 01.09.2020 को रात्रि झम्मन लाल बारले पिता स्व . कांशी राम बारले उम्र 52 वर्ष साकिन गातापार थाना अभनपुर का अपने साथी कृष्ण कुमार के . साथ ग्राम कोडेबोड़ के अपने रिश्तेदार रमेश भतपहरी से कृषि कार्य हेतु 5,000 रूप्ये उधारी लेकर वापस गांव जा रहा था रास्तु में मौसम खराब होने से दोनो पैदल आ रहे थे कि रात्रि करीबन 10.00 बजे सातपारा बस्ती के पास दो लड़के सड़क के किनारे खड़े थे । जिसमें से एक लड़का बस्ती की ओर चला गया दूसरा लडका कहा जा रड़े कह पूछा प्रार्थी द्वारा गातापार जाना बताने पर वह लडका प्रार्थी से मारपीट कर शर्ट के  जेब में रखे 5,000 रूपये को लूटूकर भाग गया । घटना पश्चात प्रार्थी अपने साथी के साथ ग्राम गातापार चला गया । उक्त घटना की रिपोर्ट  थाना अभनपुर में लिखाने पर थाना अभनपुर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बोधन साहू, उप निरीक्षक गुलाब सिंह ठाकुर ,आर कुलेश्वर नागारची रामकृष्ण राठौर द्वारा आरोपी मुकेश कुर्रे पिता अशोक कुरे उम्र 30 वर्ष साकिन सातपारा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जा से आरोपी के कबूली मेमोरंडम पर 3,000 रुपये नगद् को बरामद कर रिमांड पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads