पांडुका क्षेत्र में युवक को कुचलने के बाद हाथी मगरलोड ब्लाक पहुंचा,लोगों में दहशत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पांडुका क्षेत्र में युवक को कुचलने के बाद हाथी मगरलोड ब्लाक पहुंचा,लोगों में दहशत

 पांडुका क्षेत्र में युवक को कुचलने के बाद हाथी मगरलोड ब्लाक पहुंचा,लोगों में दहशत



 

मोहेरा -निरई पहाड़ी जंगल मे विचरण कर रहा




राजेंद्र साहू, मगरलोड

 एक हाथी गरियाबंद जिले से पार कर  शनिवार की शाम  को ब्लाक में प्रवेश किया है। जो  उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहदी के  ग्राम  मोहेरा -निरई के  जंगल पहाड़ी में  विचरण कर रहा है । 



बता दे किये वही हाथी है जो गत दिनों  गरियाबंद जिले के एक युवक को कुचल कर मार डाला। हाथी बहुत ही गुस्से में है । वन विभाग लगातार हाथी पर नजर बनाए हुए है । मोहेरा सरपंच कुलेश्वर साहू ने बताया कि गांव में मुनादी कराया गया है कि कोई भी व्यक्ति अकेला  जंगल तरफ न जाये।

इस संबंध में रेंजर आरएन पांडे ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 5 बजे एक हाथी मगरलोड ब्लाक में प्रवेश किया है। रात में जलकुंभी में रहने के बाद रविवार को मोहेरा निराई के जंगल में था।शाम को सूचना मिली है कि वह राजाडेरा की ओर है ।हाथी गुस्से में है,खबर मिली है कि इसने पांडुका क्षेत्र के एक गांव में युवक को कुचल दिया है। हाथी प्रवेश की सूचना पुलिस,राजस्व विभाग को दे दी गई है ।वन विभाग की टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है ।लोगों को अलर्ट कर दिया गया है ।मुख्य उद्देश्य यह है कि इस दतैल हाथी से जन हानि ना हो ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads