उरला पुलिस ने दो दिन के भीतर चोरी गए ट्रक को माल सहित किया जप्त
उरला पुलिस ने दो दिन के भीतर चोरी गए ट्रक को माल सहित किया जप्त
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
उरला पुलिस ने दो दिन पूर्व गणपति इस्पात के सामने से चोरी हुए ट्रक को माल सहित बरामद करने में सफलता हांसिल की है।
उरला टीआई अमित तिवारी ने बताया घटना 25 अक्टूबर की रात्रि की है रात्रि करीब 10 बजे गणपति इस्पात उरला में ड्राइवर अपने ट्रक क्रमांक सीजी 09 B421 में फैक्ट्री का एमएस स्ट्रिप वजन 20 एमटी कीमती 916891 को फेक्ट्री के सामने खड़ी कर सोने के लिए अपने घर चला गया सुबह 7 बजे जब वह आया तो ट्रक माल सहीत गायब था रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू की ट्रक सहित चोरी गए माल की कीमत 20 लाख 16हजार 891 रुपये आंकी गई और प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अपराध क्रमांक 352/ 20 धारा 379 भदवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
पुलिस पतासाजी कर ही रही थी कि एक मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति हीरापुर का लोहा बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है इस सूचना के मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और सूचना जिस स्थान की सूचना मिली थी उस स्थान पर पुलिस गुमा रोड हीरापुर में पहुची जहां मदन सिंह अपने डीआई वाहन क्रमांक एमपी 54 जीए 0 215 में मैं चोरी का माल लोड कर रहा था उक्त माल को मौके पर बरामद कर जप्त कर आरोपी मदन सिंह ठाकुर पिता बिरजू सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष साकिन सतनामी पारा शीतला मंदिर के सामने टाटीबंध थाना आमा नाका रायपुर को अपराध धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया।