अज्ञात वाहन ने वाइक को मारी टक्कर,दो फेक्ट्री कर्मी गंभीर
अज्ञात वाहन ने वाइक को मारी टक्कर,दो फेक्ट्री कर्मी गंभीर
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सोमवार दोपहर रायपुर बिलासपुर राजमार्ग किनारे सांकरा में सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन ने वाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे वाइक सवार फेक्ट्री कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक निको के एसएस कार्गो साइट पर सुपरवाइजर अनिल मिश्रा ओर उसका साथी सुपरवाइजर नागेंद्र विश्वकर्मा जो शैलेश ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर बताये जाते हैं दोनो वाइक क्रमांक सीजी 04 एलजेड 6009 से कही जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मारी ओर फरार हो गया इधर टक्कर लगने से दोनो सड़क किनारे झड़ियो में फिक गए जैंसे ही स्थानीय ग्रामीणों की नजर पडी तो किसी ने 102 को सूचना दी सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस का 102 वाहन मौके पर पहुचा ओर बेहोशी की अवस्था मे पड़े दोनो फेक्ट्री कर्मियों को धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां से हालत गंभीर देख दोनो को रायपुर रेफर किया गया।