आज का सुविचार
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 आज का सुविचार💠
🎋 *..25-10-2020*..🎋
✍🏻क्रोध के समय थोडा रुक जायें और गलती के समय थोडा झुक जायें, दुनिया की सब समस्याये हल हो जायेगी।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*🌷
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻खूबी और खामी दोनों होती हैं हर इंसान में, बस फर्क इतना सा है कि। जो तराशता है उसे खूबी नजर आती है, और जो तलाशता है उसे खामी नजर आती है।
🌹 *σм ѕнαитι.*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*25 अक्टूबर:-*_ विजयादशमी माना दस शीश वाले पुतले को मारना या जलाना नहीं, बल्कि हर एक के अंदर पांच विकारो को जलाकर भष्म करना (5 स्त्री के+5 पुरुष के= 10 शीश विकार- ये है रावण) ये सब परमात्मा शिव की याद से संभव होगा।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
: ज़िन्दगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है – 2
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️🤦🏻♀️🤦🏻♂️ग़म है, तो कल😊👫🏻👬🏻👭🏻👨👩👧👦💃🏻🕺🏻है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है
ज़िन्दगी रात भी है, सवेरा भी है ज़िन्दगी -2
ज़िन्दगी है सफ़र और बसेरा भी है ज़िन्दगी -2
इक पल दर्द का गाँव है, दूसरा सुख भरी छाँव है
हर नए पल नया गीत है
ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है
ग़म का बादल जो छाए, तो हम मुस्कराते रहें -2
अपनी आँखों में आशाओं के दीप जलाते रहें
आज बिगड़े तो कल फिर बने, आज रूठे तो कल फिर मने
वक़्त भी जैसे इक मीत है
ज़िन्दगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है-2
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज ग़म है, तो कल है ख़ुशी. . दो गज🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️ की दूरी बहुत बहुत है जरूरी, यह जंग है गंभीर, आप है भारत के कभी हार❌ना माननेवाले👩🏻💫👦🏻वीर।✌🏻