वन अधिकारियो द्वारा सघन तलासी कर लगभग 1 लाख 30 हजार के बेशकीमती लकडी जब्त
वन अधिकारियो द्वारा सघन तलासी कर बेशकीमती ईमारती लकड़ी बीजा और शीशम प्रजाति लगभग 1 लाख 30 हजार कीमत के लकड़ी जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज
छुरा
गरियाबंद जिले के छुरा वन परिक्षेत्र से लगे ग्राम धरमपुर में मंयक अग्रवाल मण्डलाधिकारी गरियाबंद व वन परिक्षेत्र छुरा के परिक्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार भट्ट द्वारा अपने उप वनमण्डलाधिकारी राजिम के अतुल श्रीवास्तव ने छुरा के ग्राम धरमपुर के संदिग्ध आरोपी के विरुध्द सर्च वारंट प्राप्त कर तत्काल छापा कार्यवाही किया गया।
ग्राम धरमपुर निवासी ज्ञानसिंग वल्द सुखऊ कमार के घर एवं व्यारा का सघन तलासी कर बेशकीमती ईमारती लकड़ी बीजा और शीशम प्रजाति के कुल 62 नग चिरान = 1,448 घमी . लकड़ी तथा अपराध में प्रयोग होने वाले औजार जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय छुरा लाकर सुरक्षित रखा गया ।
वन अपराध पंजीबध्द किया गया । जप्त वनोपज की अनुमानित राशि 1,30,000.00 / – रुपया है ।
छापा कार्यवाही में वन परिक्षेत्र के कर्मचारी धनेश सिन्हा वनपाल , राजीव गौतम वनपाल , वन रक्षक मोहन लाल यदु,देवराम साहू , पुरुषोत्तम धुर्वा , चन्द्रभान देशमुख . याद राम सिन्हा , श्रीमति पुष्णा गंधर्व एवं सुरक्षा अमिकों का विशेष योगदान रहा ।