अनियंत्रित होकर पलटी पिकप,एक 1 की मौत 3 घायल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अनियंत्रित होकर पलटी पिकप,एक 1 की मौत 3 घायल

 अनियंत्रित होकर पलटी पिकप,एक 1 की मौत 3 घायल

 



सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

धरसीवां थाना के ग्राम देवरी के समीप एक पिकप सीजी 04 एचडी 7734 अनियंत्रित होकर पलट गई इस घटना में पिकप सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य  लोग  घायल हो गए जिन्हें उपचारार्थ धरसीवां से रायपुर भेजा गया....

  टीआई नरेंद्र बंछोड़ ने बताया कि पिकप बलौदाबाजार से भनपुरी की तरफ जा रही थी तभी देवरी के निकट अचानक बछड़ा सामने आने से उसे बचाने के चक्कर मे ये पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में मनीष नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जो अकोली गांव का निवासी था....पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads