मेघा में 24 वर्षीय युवक की मौत 1 हफ्ते पहले हुई थी सगाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मेघा में 24 वर्षीय युवक की मौत 1 हफ्ते पहले हुई थी सगाई

 मेघा में 24 वर्षीय युवक की मौत 1 हफ्ते पहले हुई थी सगाई



राजेन्द्र साहू/मगरलोड

 पानी में डूबने से एक 24वर्षीय युवक की मौके पर  मौत हो गया। मगरलोड थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार पूरा घटना ग्राम पंचायत मेघा की है। जहां मृतक युवक मिर्गी बीमारी से लंबे समय जंग लड़ रहा था। जिसका ईलाज चल रहा था। पूरा घटना सोमवार को सुबह लगभग 7 बजे का है। जहां मृतक शीतला तालाब में नहाने गया हुआ था,उसी समय उनको मिर्गी आ गया और पानी में डूबकर मौके पर उसकी मौत हो गया। जिसको परिजनों के द्वारा पानी से बाहर निकाला गया और ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक का नाम वीरेंद्र पटेल पिता ढालसिंग पटेल 24 वर्षीय बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृत युवक की सगाई सप्ताह भर पहले ही हुआ था। जिसकी मृत होने की खबर गाँव में आग की तरफ फैल रहा है और पूरा गांव में मातम छा गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads