मूरा में हर्षोल्लास से मनी बाबा गुरु घांसीदास जी की 264 वी जयंती
मूरा में हर्षोल्लास से मनी बाबा गुरु घांसीदास जी की 264 वी जयंती
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 264 वी जंयती ग्राम मूरा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई*
बाबा गुरु घासीदास मंदिर के पास गुरु घासीदास जी की जयंती पर उनके छाया चित्र पर फूल माला तथा पूजा अर्चना कर नव युवको के द्वारा खीर पुड़ी प्रसाद वितरण किया गया
जिसमें सभी नवयुवको का अहम योगदान रहा सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कोसले ने बाबा गुरु* घासीदास जी के बताये मार्ग *पर चलने का आव्हान किया तथा बाबा जी के शुभ सन्देश मानव मानव एक समान को जीवन मे धारण करने की बात कही।
कार्यक्रम में लकेशवर कोसले जिला महासचिव सतनामी समाज रायपुर ,सुजीत .कोशले सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मुरा ,शेखचंद सोनवानी,* छोटेलाल चेलक, रोमनाथ कोसले, श्री लेखराम कोसले, , जितेश बांधे, चन्दशेखर ढीढी, रोहित कोशले साहिल गायकवाड़, , दानीराम कोसले, पंच अश्वनी बांधे ,झब्बू साहू, कमलदास मानिकपुरी एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ता युवा *प्रकोष्ठ के उपस्थिति थे।