मनोविज्ञान के छात्रों के साथ वर्चुअल बैठक 37 छात्रों ने लिया भाग
मनोविज्ञान के छात्रों के साथ वर्चुअल बैठक 37 छात्रों ने लिया भाग
रायपुर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ.मीरा बघेल ने मैट्स यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान संकाय के छात्रों के साथ वर्चुअल बैठक करके उनका मनोबल बढ़ाया है । इस बैठक में यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान संकाय के 37 छात्रों ने भाग लिया ।
वर्चुअल बैठक की जानकारी देते हुए मनोविज्ञान संकाय की विभाग प्रमुख डॉ. शाइस्ता अंसारी ने बताया,“कोविड-19 सक्रमंण काल में हमें सहयोग करने हेतु स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छा अवसर प्रदान किया है और इसके लिए हम स्वास्थ्य विभाग के आभारी हैं । वर्चुअल बैठक के दौरान डॉ. बघेल द्वारा मनोविज्ञान विषय पर छात्रों से चर्चा भी की गयी ।“
एचओडी डॉ. अंसारी ने कहा,“बीते एक माह में यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा कोविड-19 सक्रमंण काल में होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले 1,255 लोगों की टेलीफोनिक माध्यम से काउंसलिंग की गई है ।“
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है “ऐसे समय में आपका साथ और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर लोगों की सेवा की है । साथ मिलने से एक दूसरे का मनोबल बढ़ता है और तकलीफों को दूर किया जा सकता है ।लोगों को परामर्श देने में निश्चित रूप से मैट्स यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्कॉलर और पीजी छात्रों का विशेष योगदान रहा है ।“
मनोवैज्ञानिक छात्र जलक ठाकुर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा,“परामर्श के दौरान देखा गया है जब लोग होम आइसोलेशन में होते हैं तो उनके ऊपर एक दबाव सा होता है उस दबाव पर चर्चा करके हमने उनके मन में पैदा होने वाले भ्रम को दूर किया है । इससे मरीज को स्वस्थ होने में मदद होती है । मन चंगा तो कठौती में गंगा वाली कहावत तभी चरितार्थ होती है जब मानसिक रूप से मरीज स्वस्थ होता है ।“
छात्र अदिति रावत ने बताया,“इस दौरान कई ऐसे लोगों से भी चर्चा हुई जो भ्रामक जानकारियों से ग्रसित थे । काउंसिलिंग के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया गया । मरीजों द्वारा धन्यवाद भी दिया गया कि अभी तक हम कितने अंधेरे में थे ।“
वर्चुअल बैठक में प्रो वाइस चांसलर श्रीमती दीपिका ढाड, रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंदा पंडा एवं मनोविज्ञानी विद्यार्थियों के साथ-साथ जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला रायपुर के मनोवैज्ञानिक एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी श्री डीएस परिहार भी उपस्थित रहे ।