70 फिट उचे जैत खाम में पालो चढ़ा कर किया कार्यक्रम की शुरुवात - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

70 फिट उचे जैत खाम में पालो चढ़ा कर किया कार्यक्रम की शुरुवात

 नगर में सत्य और अहिंसा का मूल मंत्र देने वाले छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र संत गुरुघासीदास जी की जयंती बड़े ही धूम धाम


नन्दकिशोर/गरियाबंद,

 नगर में सत्य और अहिंसा का मूल मंत्र देने वाले छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र संत गुरुघासीदास जी की जयंती बड़े ही धूम धाम से सतनाम मैदान में मनाई गई ।  70 फिट उचे जैत खाम में पालो चढ़ा कर कार्यक्रम की शरुवात की गई । इस अवसर पर कई पंथी पार्टियों के कलाकारों ने पंथी नृत्य प्रस्तुत कर शमा बांध दिया । जयंती पर समाज के लोग परिवार सहित  सतनाम मैदान में पहुचकर बाबा के आदर्शो के  प्रतीक जैत खाम की पूजा अर्चना कर समाज के लोगों ने सामूहिक मंगल आरती की । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअलख राम कोसरे ,तहसील अध्यक्ष ,अध्यक्षता  दुजराम बंजारे ने की इस अवसर पर बाबा के आदर्शों पर समाज को चलने की बात कही गयी ,मनखे मनखे एक समान की अवधारणा के जनक बाबा गुरुघासीदास की 264 वी जयंती मनाई जा गयी । ग्रामीण क्षेत्र में भी ग्राम पचायत बिन्द्रानवागढ के सरपँच लक्ष्मी ध्रुव एवं उप सरपँच रीना सिन्हा ने बाबा की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए  परम पूज्य गुरूघासी दास बाबा की पुजा अर्चना कर जैतखाम के समक्ष दीप जलाकर ग्राम की सुख समरिद्धि का आशीर्वाद माँगा और बाबा का सँदेश को जन जन तक पहुचा कर अमल करने की बात कही ,कहा कि बाबा के बताए रास्ते मे चलते हुए सभी सुखी रह सकते है। 



    इस अवसर पर अमित मिरी,जितेंद्र सोनवानी, मधुबाला रात्रे,मुन्ना कुर्रे,तुलेश्वर धिरतलहरे ,अजय बंजारे, नामदास मार्कण्डे, श्रीमती होमा सान्ग सहित ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा  लिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads