Video-भेलवाडीह के पुष्पेंद्र साहू ने 18वा नेशनल एथलीट फेडरेशन आयोजन में गोल्ड मैडल प्राप्त कर क्षेत्र का किया नाम रोशन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

Video-भेलवाडीह के पुष्पेंद्र साहू ने 18वा नेशनल एथलीट फेडरेशन आयोजन में गोल्ड मैडल प्राप्त कर क्षेत्र का किया नाम रोशन

भेलवाडीह के पुष्पेंद्र साहू ने 18वा नेशनल एथलीट   फेडरेशन आयोजन में गोल्ड मैडल प्राप्त कर क्षेत्र का किया नाम रोशन


वीडियो देखें



अभनपुर

अभनपुर के समीप ग्राम भेलवाडीह के पुष्पेंद्र साहू ने 18वा नेशनल एथलीट  फेडरेशन आयोजन कोटा स्टेडियम रायपुर में चल रहा है । जिसमे राज्य  स्तर पर 23 वर्ष के ऊपर आयु समूह वर्ग में 400 मीटर में 54 सेकंड समय लेकर गोल्ड मैडल प्राप्त किये ,भेलवाडीह के इस युवा के प्रदर्शन से समस्त ग्राम वासी खुश होकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

इससे पहले गांव भेलवाडीह के बालिकाओ ने भी 600 मीटर के दौड़ में सिन्हा बहन ने रजत पदक और कांस्य पदक हासिल किये थे इसी प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग समूह में।

 पुष्पेंद्र साहू जंगल सफारी में गाइड का काम करते है रोप स्किपिंग में नेशनल खेल चुके है तथा मैराथन में भाग लेते है महाविद्यालय स्तर के खेल में भी अपने खेल का प्रदर्शन करते है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads