*करीब ढाई किलो गांजा सहित पकड़ा*
*पुलिसिया अभियान में फिर पकड़े गए नशे के सौदागर*
*सिलयारी पुलिस ने शेख यूनुस व मोहम्मद असगर को किया गिरफ्तार**
*करीब ढाई किलो गांजा सहित पकड़ा*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
धरसीवां क्षेत्र में पुलिस आये दिन कहीं न कही गांजा बेंचने वालो को पकड़ रही है जिससे ऐंसा लग रहा है मानो धरसीवां नशे के सौदागरो की मंडी बन चुकी हो कुछ दिन पहले ही पुलिस ने धरसीवां में करीब साढ़े तीन किलो गांजा के साथ जमील बेग ओर उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था और अब सिलयारी चौकी पुलिस ने शेख यूनुस व मोहम्मद असगर को सवा दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व सीएसपी उरला के मार्गदर्शन में बीते कुछ समय से पुलिस सक्रियता से नशा के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है बाबजूद इसके चोरी छिपे नशे के सौदागर धीमा जहर क्षेत्र में फैला रहे है और भावी पीड़ी बर्बाद हो रही है।
सिलयारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर शेख यूनुस व मोहम्मद असगर को गिफ्तार किया और उनके पास से 2 किलो 270 ग्राम गांजा जप्त किया जिसकी कीमत 14500 रुपये बताई जाती है पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध 20 वी एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की है
इसके पहले धरसीवां पुलिस ने भी दो गांजा बेंचने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया था जिससे ऐंसा लगने लगा है कि धरसीवां क्षेत्र नशे के सौदागरों की मंडी बन गया है।