पुलिस प्रशासन
एटीएम कार्ड में फ़्राट एवं शराब गांजा जुआ के रोकथाम के लिए विशेष मीटिंग किया गया चौकी प्रभारियों एवं कोतवाल के द्वारा
रविवार, 20 दिसंबर 2020
Edit
एटीएम कार्ड में फ़्राट एवं शराब गांजा जुआ के रोकथाम के लिए विशेष मीटिंग किया गया चौकी प्रभारियों एवं कोतवाल के द्वारा
राजेन्द्र साहू/मगरलोड
एटीएम कार्ड की फ्राट पर विशेष रोकथाम के लिए जागरूकता लाने के लिए एटीएम ब्लॉक हो गया है ऐसा बोलकर आधार कार्ड मांगते हैं उससे बचने के लिए बताया गया एवं छोटे-छोटे बच्चे शराब जुआ गांजा के की रोकथाम तथा प्रत्येक नागरिकों को चिटफंड एवं एटीएम कार्ड की जानकारी किसी को ना देने की आग्रह किया और छोटे-छोटे बच्चों शराब गांजा युवाओं से बच बचाया जा सके इस प्रकार से चौकी प्रभारियों एवं कोतवाल द्वारा विशेष मीटिंग किया गया
Previous article
Next article