एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन
एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन
अभनपुर
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अभनपुर/नयापारा(शहर व ग्रामीण) के संयुक्त तत्वाधान में केंद्र सरकार के कृषि कानून बिल के विरोध व आंदोलनरत किसानों के समर्थन में एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम बस स्टेशन अभनपुर में रखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री धनेंद्र साहू जी पूर्व मंत्री,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष,प्रदेश कांग्रेस कमेटी,विधायक धनेंद्र साहू जी अध्यक्षता श्री उधो प्रसाद वर्मा जी जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) विशिष्ट अतिथि श्री मति देवननंदनी साहू जनपद अध्यक्ष थे।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना काल मे बिना वोटिंग के नया कृषि कानून पास करवा लिया जो कि किसी भी तरह से किसान हित में नहीं है। आज पंजाब,राजस्थान व उत्तरप्रदेश के किसान आंदोलित है,हम उनका समर्थन करते हैं साथ ही पूर्व कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों को नक्सली करार दिया जिनका विरोध प्रकट करते है अन्नदाता को सम्मान नही दे सकते तो उनका अपमान भी न करें।
जिला अध्यक्ष श्री उधो वर्मा ने कृषि बिल को पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने केंद्र की षड़यंत्र बताया।
ब्लाक अध्यक्ष श्री टिकेन्द्र बघेल ने तीनो कृषि बिल व श्रम कानून की जानकारी देते हुए विरोध प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह रेल्वे, हवाई अड्डा व BSNL, MTNL, ONGC को बेचा गया अब ये लोग FCI को भी बरबाद कर रहे है। सभा को नगरपालिका व नयापारा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री धनराज मध्यानी, जिला उपाध्यक्ष रति राम साहू,सरपंच संघ अध्यक्ष शशि प्रकाश साहू ने भी संबोधित किया।
मंच संचालन महामंत्री श्री फतीस साहू व आभार प्रदर्शन जनपद उपाध्यक्ष श्री राजू बारले ने किया। सभा पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण साहू ,जनपद सभापति मनोहर साहू,नीमा निम्बेकर,अनुसुइया साहू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दानी राम साहू, राजू तरवानी,हरीश तरवानी,एल्डरमेन कचरू भट्टर, मुरारी वैष्णव, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू,प्रमोद मिश्रा, धनेश्वरी डांडे,रोशनी कोशले,राकेश बघेल,घनश्याम बघेल,तुलेश साहू,विमल साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।