वंदना फेक्ट्री की पार्किंग से वाइक चुराने वाला आरोपी वाइक सहित गिरफ्तार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वंदना फेक्ट्री की पार्किंग से वाइक चुराने वाला आरोपी वाइक सहित गिरफ्तार

 वंदना फेक्ट्री की पार्किंग से वाइक चुराने वाला आरोपी वाइक सहित गिरफ्तार




    सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

   सिलतरा चौकी पुलिस ने वंदना ग्लोबल फेक्ट्री की पार्किंग से वाइक चुराने वाले आरोपी को वाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।

   चौकी प्रभारी डीडी मानिकपुरी के मुताबिक गत दिवस वंदना ग्लोबल फेक्ट्री की पार्किंग में रखी एक वाइक क्रमांक सीजी04 सीएक्स 7867 अज्ञात चोर चुरा ले गया था जिस पर पुलिस  सहायता केंद्र सिलतरा थाना धरसीवां में अपराध क्रमांक 577/2020 धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज का पतासाजी शुरू की गई इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने आरोपी संजय यादव पिता लतेलु यादव उम्र 32 वर्ष साकिन आकोली थाना बेरला बेमेतरा को वाइक सहित गिरफ्तार  किया।




   आरोपी द्वारा वन्दना ग्लोबल कम्पनी सिलतरा के मोटरसाइकिल स्टैंड से मोटरसाइकिल को चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक की  तलाश की ज्आआ रही थी आरोपी जब  महेंद्रा चौक के पास ग्राहक तलास रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेरा बन्दी कर असरोपि को चोरी गये मोटरसाइकिल क्र cg 04 cx 7867 के साथ रंगे हाँथ पकड़ा गया आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads