VIDEO-कृषि नीति बिल का हम समर्थन करते हैं,कृषि नीति बिल को लेकर किसानों ने लगाई चौपाल
कृषि नीति बिल का हम समर्थन करते हैं,कृषि नीति बिल को लेकर किसानों ने लगाई चौपाल
गोबरा नवापारा नगर
कृषि नीति बिल के समर्थन में किसानों के द्वारा धान खरीदी केंद्रों पर चौपाल लगाकर बैठा ! किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई कृषि नीति बिल किसानों के हित के लिए है और इससे किसानों को लाभ मिलेगा हम केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि नीति बिल है उनका समर्थन करते हैं ! भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह ग्राम पटेवा धान खरीदी केंद्र पर किसानों एवं भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाकर कृषि नीति बिल का समर्थन दिया और किसान भाईयों से बात कर उनकी विचार जाना ! इस अवसर पर किसान नेता चंद्रिका साहू , डॉ फुल जी साहू , दौवा राम साहू , नागेंद्र वर्मा , मनीष देवांगन , किशोर देवांगन , मुकुद मेश्राम रुपेंद्र चंद्राकर सहित किसान भाई उपस्थित रहे।