31 जनवरी को होगा खालसा स्कूल रायपुर में सतनामी युवक- युवती का प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन।
31 जनवरी को होगा खालसा स्कूल रायपुर में सतनामी युवक- युवती का प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र बंजारे
सुरेन्द्र जैन/धरसींवा
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शादी योग्य सतनामी युवक- युवती का प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन 31 जनवरी को खालसा स्कूल रायपुर में होगा। सम्मेलन में आये युवक युवती का बायोडाटा का पत्रिका प्रकाशन भी होना है अग्रिम पंजीयन प्रारंभ हो गई है। सतनामी उत्थान एवम जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष, जयबहादुर बंजारे एवम मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पप्पू बंजारे आयोजन समिति के सदस्य पृथ्वी बघेल, दिनेश खूंटे, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, टिकेंद्र बघेल,ने बताया कि सतनामी युवक युवती का परिचय सम्मेलन को शासन से अनुमति मिल गई है 31 जनवरी 2021 ,रविवार को प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक - युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन तय हुआ है। जिसके लिए अग्रिम पंजीयन न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में प्रारंभ कर दी गई है ।
प्रतिभागी अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो एवम समूर्ण बायोडाटा के साथ न्यू राजेंद्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन कार्यालय रायपुर में कार्यालय प्रभारी कृषणा कोसले जिनका मोबाइल नम्बर 9907971178 से मिलकर सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन अग्रिम पंजीयन करवा सकते है। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बंजारे ने आगे बताया कि परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में समय बचाने समाज के युवक युवतियों को एक मंच पर लाकर फिजूलखर्ची रोकना है।
सम्मेलन में देश व विदेश में रहने वाले प्रतिभागी भी सम्मिलित होते है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी परिचय सम्मेलन का आयोजन शासन से अनुमति मिल गई है 31जनवरी 2021 को राजधानी रायपुर में खालसा स्कूल में होगा।