मडाई मेला कार्यक्रम का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मडाई मेला कार्यक्रम का आयोजन

 मडाई मेला कार्यक्रम का आयोजन 


अभनपुर

अभनपुर विधानसभा के ग्राम- निमोरा में आज मडाई मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में आरंग पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा माननीय श्री नवीन मार्कंडेय जी का आगमन हुआ ! इस कार्यक्रम में नवीन मार्कंडेय जी ने अपने वक्तव्य से छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता के बारे में बताया साथ में मड़ाई मेला आयोजन के लिए सभी ग्राम वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दिए और नववर्ष की बधाई के साथ छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के बारे में उन्होंने बताया,इस मौके प,र जनपद सदस्य सूरज साहू,सरपंच निमोरा खोमान धुव  ,प्रकाश साहू अध्यक्ष आयोजक समिति,भाजपा युवा नेता लौटन गिलहरे,पुर्व सरपंच लुकेश साहू, भरत बैस ,सागर बारले,दानी साहू,मुन्ना कोसले,अरुण साहू,रामचन्द्र यादव,प्रेम लाल साहू,मनमोहन कोशले,रामकृष्ण बैस आदि जनप्रतिनिधि एवम ग्राम वासी उपस्थित रहे!!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads