थाना राजिम में 32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

थाना राजिम में 32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

थाना राजिम में 32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 



राजिम

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार राज्य में 32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन  करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबडा , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल, के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी टी आर कंवर महोदय गरियाबंद के आदेशानुसार थाना राजिम में 32 वां सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें राजिम क्षेत्र के एसडीएम जे0डी0वाहिले,तहसीलदार ओ0पी0 वर्मा, नगर पंचायत रेखा जितेन्द्र सोनकर, सभापति पुष्पा गोस्वामी, पार्षद टंकू सोनकर, अरविंद यदु, किराना व्यपारी संघ के अध्यक्ष लालचंद मेघवानी, प्रकाश मेघवानी, अमित पारख तथा नगर के छात्र छात्राएं शामिल हुये । कार्यक्रम के दौरान अंजोर रथ के माध्यम से अति0 पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक उमेश राय के द्वारा नगर के लोगों को व बच्चों को लगातार हो रहे सडक दुर्घटना के संबंध में वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना , सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाना, तीन सवारी मोटर सायकल न चलाना, नशे में वाहन नहीं चलाने, ओव्हर टेक करते समय सावधानी बरतना हमेशा सही दिशा में ही वाहन चलाना, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने मना करना,  वाहन चलाते समय वाहन संबंधी दस्तावेज रखना, आदि के संबंध में यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई । 



उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, सउनि जी0आर0 साहू , प्र0आर0 जीवन साहू, रवि लहरे, आरक्षक रामलाल ध्रुव, नकुल ढीढी का विशेष  योगदान रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads