ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा हल्दी कुमकुम की सौंधी महक का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा हल्दी कुमकुम की सौंधी महक का आयोजन
चंपारण(नवापारा)
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवापारा नगर के समीप प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय चंपारण में विश्व नव निर्माण के लिए नारी शक्ति के अमूल्य योगदान तथा मकर संक्राति के पावन अवसर पर हल्दी कुमकुम की सोंधी महक का आयोजन किया गया है । जिसमें नैतिकता महिलाओं का श्रृंगार विषय पर व्यख्यान हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता - : राजयोगनी ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन जी क्षेत्रीय संचालिका नवापारा सेवा केन्द्र ,मुख्य अतिथि- श्रीमति रानी पटेल - जिला पंचायत सदस्य ,अध्यक्षता - श्रीमति सुनिता धुव - शिक्षिका ,विशेष अतिथि श्रीमति रूखमणी साहू -समाज सेविका चंपारण, श्रीमति पुणवासी चंद्राकर - सरपंच ग्राम पंचायत डंगनिया ,श्रीमति राधिका धुव -सरपंच ग्राम पंचायत चम्पारण ,श्रीमति कुसुम यदु - उपसरपंच ग्राम पंचायत चम्पारण रही।वही आये हुये अतिथियों द्वारा कार्यक्रम आयोजन ब्रम्हाकुमारी शकुन्तला बहन जी उपसेवा केन्द्र चंपारण को आभार व लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने का बाते रखी।