छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष ने ली इन जिलों में समीक्षा बैठक
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष ने ली इन जिलों में समीक्षा बैठक
अभिमन्यु नेताम/कुरूद
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान ने बलौदाबाजार पहुचकर...वहाँ के शासकीय कर्मचारी संघ के सेवको से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा चर्चा की... ततपश्चात बलौदाबाजार में अनुसूचित जनजाति के विभिन्न शिकायतों तथा प्रकरणों की सुनवाई की बलौदाबाजार में स्थापित सीमेंट फैक्ट्री से प्रभावित लोगों को मुआवजा के सम्बंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से चर्चा कर समुचित हल निकालने, कलेक्ट्रेट सभा कक्षा में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उसमें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा जनता तक शासन की योजनाओं को सरलता के साथ पहुचाने हेतु निर्देश दिया...कसडोल तथा सोनाखान पहुचकर समाजिक समस्यों पर समाज के विशिष्ठ जनो से चर्चा की गई...!
इस दौरान अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य नितीन पोटाई, सचिव एच. के.एस. उईके,जय सिंह राज,पिम्मी दीवान तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।