जब पड़ोस के घर से वापस लौटी शिक्षिका..बिखरा मिला घर का समान..फिर.. - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जब पड़ोस के घर से वापस लौटी शिक्षिका..बिखरा मिला घर का समान..फिर..

जब पड़ोस के घर से वापस लौटी  शिक्षिका..बिखरा मिला घर का समान..फिर..



सन्देश गुप्ता/ धमतरी

शहर के बनिया पारा दुर्गा चौक के पास रहने वाले गुरुनानक स्कूल में  पदस्थ शिक्षिका के घर चोरी का मामला सामने आया है..मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका अपने पड़ोस के रहने वाली बहन किरण यादव के यहां निजी काम से गए थे जिसके बाद रात्रि में वही आराम करने करने रुक गए.. बताया जा रहा है कि  15 जनवरी सुबह 8 बजे जब घर वाले अपने घर पहुँचे तो देखा कि सामने दरवाजे का ताला टूटा हुआ है..फिर अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है.. और अलमारी खुला हुआ था शिक्षिका ने बताया कि गोदरेज अलमारी के अंदर रखे 25 हज़ार  के चांदी की करधन ,25 तोला सोने की झुमका,करीबन 1 तोला चांदी का सिक्का 10 नग, सोने का मंगलसूत्र  1 नग,  2 जोड़ी चांदी का पायल तथा बैग में रखे 5 हज़ार नगद चोर पार कर चुके थे..पुलिस के मुताबिक सोने चांदी नगद सहित कुल 70,000 की चोरी हुई है जिसको अज्ञात चोर द्वारा घर घुसकर दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए ..फिलहाल घटना की सूचना सिटी कोतवाली को दे दी गयी है..और कोतवाली पुलिस मोके पर पहुँच कर छान बीन कर रही है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads