कांग्रेस विधायक ने दिया राम मंदिर निर्माण के लिये राशि दान
कांग्रेस विधायक ने दिया राम मंदिर निर्माण के लिये राशि दान
गरियाबंद
कांग्रेस नेता एवं राजिम विधायक अमितेष शुक्ल आज भगवा रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने ना केवल भगवा वस्त्र धारण किये बल्कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी धनराशि दान करने की घोषणा भी की।
राजिम रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक अमितेष शुक्ल ने बताया कि वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपये दान कर रहे है। उन्होंने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के नाम से जारी चेक भी मीडिया को दिखाते हुए कहा कि यह चेक वे अयोध्या भेजेंगे
विधायक अमितेष शुक्ल ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर से महासचिव के नाम एक पत्र भी लिखा है। जिसमे उन्होंने मंदिर की नींव रखने पर देशवासियों को बधाई देते हुए मंदिर निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की कामना की है।
विधायक अमितेष शुक्ल ने इस दौरान सभी हिन्दू धर्मावलबियों से अपने सामर्थ्य अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि श्रीराम हिन्दू धर्म मानने वालों के आराध्य देव है। उन्होंने सभी लोगो से बढ़ चढ़कर दान करने का आग्रह किया है।