थाना राजिम द्वारा रेड कार्यवाही कर जुवाडियों को दबोचा
• थाना राजिम द्वारा रेड कार्यवाही कर जुवाडियों को दबोचा
गरियाबंद
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार राज्य में हो रहे जुआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबडा , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल, के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी टी आर कंवर महोदय गरियाबंद के निर्देशन में थाना राजिम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौबेबांधा पुल के पास खार में कुछ लोगों के द्वारा 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का हारजीत की बाजी लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलने की मुखबीर सूचना पर थाना राजिम पुलिस पार्टी के द्वारा रेड कार्यवाही एवं घेराबंदी कर जुवाडियान 1. पींटू रात्रे पिता किशुन रात्रे निवासी पटेवा 2. युमेश निषाद पिता पंडित निषाद निवासी सोमवारी बाजार 3. धन्नू यादव पिता कमल यादव निवासी केंवट पारा नवापारा 4. भानू सोनकर पिता छोटे लाल निवासी बगदेई पारा नवापारा को 52 पत्ती तास काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे तथा उनके कब्जे से फड एवं पास से 36300 रूपये नगदी, दो मोटर सायकल एवं 04 नग मोबाईल कुल 136300₹ जप्त कर उनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 29/21 पंजीबद्ध किया जा कर विधिवत कार्यवाही की गयी है
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, सउनि छबिल टांडेकर, प्रधान आरक्षक अंगद राव, प्र0आर0 जीवन साहू, आरक्षक टेमन दुबे,चूणामणि देवता ,जयप्रकाश,दीप्त नाथ,रवि सिन्हा, राघवेंद्र, राकेश टंडन का विशेष योगदान रहा।