विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय वातावरण निर्माण का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित
विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय वातावरण निर्माण का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित
आरंग**
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विकासखंड श्रोत केंद्र आरंग के द्वारा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय वातावरण निर्माण का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए बाधा रहित वातावरण तैयार करने हेतु दिनांक 27 व 28 जनवरी को आरंग ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के कुल 332 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों की पहचान करने के तरीके व 21 प्रकार के दिव्यांगता के बारे में मास्टर ट्रेनर्स श्रवण कुमार साहू बीआर पी , शिक्षक सोमनाथ साहू , होरीलाल पटेल के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई ,जिसमें सहायक जिला मिशन समन्वयक माया वर्मा ने शासन से दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।यह प्रशिक्षण विकासखंड श्रोत समन्वयक एम एन वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।