आज का चिंतन(सुविचार) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का चिंतन(सुविचार)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..31-01-2021*..🎋


✍🏻अगर कोई आप से उम्मीद रखता हैं तो ये उसकी मजबुरी नहीं आपके साथ लगाव और विश्वास हैं।

💐 *Brahma Kumaris* 💐

🌷 *ॐ शान्ति*🌷

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी अच्छे विचार हैं! क्योंकि धन और बल किसी को भी गलत राह पर ले जा सकते हैं, किन्तु अच्छे विचार सदैव अच्छे कार्यो के लिए ही प्रेरित करेंगे।

🌹 *ओमशान्ति.*🌹


♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻


*🌹  ॐ  शान्ति  🌹*
*🙏Thanks God & All🙏*
__________________________✍
*यदि आप एक नकारात्मक स्थिति में सकारात्मक रह सकते हैं, तो आपकी जीत निश्चित है..*

*If you can stay positive in a negative situation, then your victory is certain..*
____________________________
*Health, Wealth, Happiness & Success is Our Godly Birthright*
🙏 *ॐ शांति* 🙏

*भगवान* ही सर्वश्रेष्ठ समाज *सुधारक* है, क्योंकि वह मनुष्य आत्माओं को सच्चे चरित्र परिवर्तन की विधि सिखाता है। चरित्र ही धर्म का *आधार* है और कर्म ही सुख-दुःख का मूल *कारण* ....

🌸 सुप्रभात... 

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*31 जनवरी:-*_ आपने क्या कमाया उस पर कभी घमंड मत करना क्योकि शतरंज की बाज़ी ख़त्म होने के बाद राजा और मोहरे एक ही डिब्बे में रख दिए जाते है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁

अनमोल वचन :

कुछ लोगों की उपस्थिति से गमगीन तथा कुछ की उपस्थिति से खुशनुमा माहौल बन जाता है,अतः यह सिद्ध होता है कि नीरस या उत्साहित माहौल बनाना हमारे खुद के हाथ में होता है, बस ध्यान रहे कि किसी का भी नकारात्मक प्रभाव हमारे मानसिक स्थिति पर नहीं पड़ना चाहिए......

🙏ओम् शान्ति 🙏

🎈आपका दिन शुभ हो 🎈

🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
       ॐ शांति
इस जगत में मानव जीवन से श्रेष्ठ कुछ भी नहीं है।
और जिस प्रकार से आप अपना बहुमूल्य जीवन गँवाते है उसे देख कर
बेहद दुख और आश्चर्य होता है।
इतने भाग्य से पायी यह दिव्य सम्पदा आप कौड़ियों के भाव गँवा रहे हैं।
अगर आप इसका सदुपयोग कर लें 
तो जीवन में आनंद परम प्रकाश सम्भव है।
चूके तो फिर पूरा चक्कर है।
फिर दुबारा कब यह मानुष देह सम्भव हो 
चैतन्य की यह घड़ी फिर आये या न आये
असंभव सा लगता है।
जिसे इतनी आसानी से गँवा दिया उसे दुबारा कैसे पाएंगे।
ओम शांति
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺


♦️♦️♦️ रात्रि कहांनी ♦️♦️♦️


*👉🏿बुद्धी की परीक्षा 🏵️

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

एक बार एक राजा की कोई संतान नहीं थी, उम्र ढलती जा रही थी...


बहुत प्रयास किए, कई हकीमों वैद्यों को दिखाया परन्तु नतीजा  सिफर रहा। 


राजा को चिन्ता सताने लगी कि मेरे बाद राज पाट कौन संभालेगा।  


राजा को उपाय सूझा, महल के भीतर एक नया महल बनवाया, उसके मुख्य द्वार पर बीजगणित का एक सूत्र लिखवाया ...


और पूरे राज्य में  मुनादी पिटवाई कि जो भी व्यक्ति इस सूत्र को हल कर लेगा उसके बाद यह द्वार खुल जायेगा। 


वही इस महल का स्वामी व राज्य का उत्तराधिकारी होगा। 


अब पूरे राज्य के बड़े बड़े गणितज्ञ व् विद्वान पहुंचने लगे पर कोई भी उस सूत्र को हल नहीं कर सका।  


राजा की चिन्ता बढ़ने लगी। कुछ दिन बाद प्रयास करने वाले आने बन्द हो गए। 


राजा ने पास के राज्यों में भी ढिंढोरा पिटवा दिया प्रलोभन अच्छा था बहुत से लोग आने लगे पर किसी से भी सूत्र हल नहीं हुआ ।  


धीरे धीरे लोग आने कम हो गए, एक दिन केवल दो ही लोग पहुंचे जिनमे से एक गणितज्ञ थे और एक साधारण युवक, 


युवक के जीर्ण शीर्ण वस्त्र देख कर द्वारपाल उसे क्रोधित हो भगाने लगे -  "तुम से न हो सकेगा, जाओ" 


राजा की दृष्टि पड़ी तो युवक को रुकवाया गया, राजा बोले,"पहले युवक को ही अवसर प्रदान किया जाए।"  


युवक ने कहा कि पहले विद्वान व्यक्ति को ही अवसर दें, यदि इनसे न हो सका तब प्रयास करूंगा। 


राजा बोले ठीक है, आप आसन ग्रहण करें। 


वह गणितज्ञ शाम ढलने तक प्रयास करता रहा पर कुछ न हुआ।  


अब युवक को बुलाया गया, युवक ने जाकर द्वार पर हाथ लगा कर धक्का दिया, द्वार खुल गया। 


महल करतल ध्वनि से गूंज उठा।  


राजा ने पूछा, "आप कैसे कर पाए ?"  


युवक ने कहा कि जब विद्वान व्यक्ति पूरे दिन जूझ रहे थे तब मुझे लगा कि यह भी हो सकता है कि ये कोई बीजगणित सूत्र न ही हो। 


एवम द्वार पर बुद्धि परखने के लिए लिखा गया हो।" 


*जीवन मे कई बार हम सभी किसी समस्या से जूझते रहते हैं जबकि वो कोई समस्या होती ही नहीं...!!*




🌺🍁🌺🍁🌺🍁🌺

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads