माहेश्वरी समाज ने किया ध्वजारोहण
माहेश्वरी समाज ने किया ध्वजारोहण
अभनपुर
माहेश्ववरी समाज द्वारा 26 जनवरी हर्षोल्लास से मनाया।समाज के अध्यक्ष अनिल गांधी द्बारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया साथ ही युवा सन्गठन के अध्यक्ष गिरीश माहेश्वरी महिला सन्गठन की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राठी भी शामिल हुए।
इस पावन अवसर पर भारतीय सेना (army)राष्ट्रीय राइफल बटालियन में पदस्थ राकेश जैन भी शामिल हुए जिन्होंने अपने वक्तव्य में बताया की वह अभी गलवान घाटी सीमा पर है और माईनस 30 डिग्री ठन्डे तापमान में भी वह दुश्मनो से देश की रक्षा के लिए खून जमा देने वाली ठण्ड में मुस्तैदी से तैनात है।
वहाँ उपस्थित बच्चो व् युवाओ को उन्होंने सन्देश दिया की भारत देश का हमे हर परिस्थिति में सम्मान करना चाहिये हमारे कई हजारो जवानो ने देश के लिये अपनी क़ुरबानी दे दी जिसे हम राष्ट्रीय पर्व पर उन्हें याद कर सलामी देते है।
इस अवसर पर वरुण राठी रमेश राठी राहुल राठी राजेश गांधी दिनेश गांधी शेखर राठी लोकेश गांधी पंकज गांधी शौर्य राठी महिला सन्गठन की ममता राठी खुशबु राठी सीमा राठी संगीता राठी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।