राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया
गरियाबंद
थाना देवभोग पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है , 02. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चो के बीच चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । -000 पुलिस अधीक्षक श्रीमान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री रूपेश कुमार डाण्डे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी देवभोग - हर्षवर्धन सिंह बैस व सउनि खुमान लाल महिलांग के द्वारा आज दिनांक 29.01.2021 को भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार थाना देवभोग पुलिस द्वारा “ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह " वर्ष 2021 का कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें सउनि . खुमान लाल महिलांग एंव प्रआर 0 109 विजय मिश्रा हमराह स्टाफ के माध्यम से थाना देवभोग परिसर में स्कूली छात्र / छात्राओं को यातायात से संबंधित दिशा - निर्देशो से अवगत कराते हुये , राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है , जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्राओं ने यातायात नियमों एंव राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा से संबंधित चित्रकला ( ड्राईंग ) प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग , तथा आसपास के विभिन्न स्कूलों के कक्षा पहली से बारहवीं तक के बच्चों के द्वारा आगामी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान कार्यक्रम में जन - जागरूकता एंव चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।