आप लोगों के द्वारा दिया हुआ समर्पण राशि मील का पत्थर साबित होगा
आप लोगों के द्वारा दिया हुआ समर्पण राशि मील का पत्थर साबित होगा
फिंगेश्वर
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर इस अंचल में तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है श्री राम मंदिर को लेकर रामदूत एवं भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है मंदिर निर्माण निधि के लिए समर्पण एवं संग्रह निधि अभियान की शुरुआत बेलर मण्डल से प्रारंभ हुआ श्री राम मंदिर तीर्थ न्यास धन संग्रह अभियान फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम देवगांव,चरभट्टी,चरौदा,छुईया,जमाही,बहानाकाड़ी,जोगीडीपा,फूलझर,बोंडकी,बेलर इत्यादि सभी ग्रामों में रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के नेतृत्व में डीजे बाजा एवं गाजा के धुन पर प्रभु श्री राम के जयकारे एवं नारा लगाते हुए संपन्न हुई इस दौरान रामदूत एवं भक्तों में धन देने का उत्साह पूर्वक देखते ही बन रहा है एवं अयोध्या में बन रहे राम मंदिर नव निर्माण के लिए गांव के कोना कोना में व्यापक जनसमर्थन एवं प्रभु श्री राम के प्रति आस्था दिख रही है ।
रुपसिंग साहू ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक रुपए का धन राशि भी श्री राम मंदिर में मील के पत्थर के रूप में साबित होगा एवं श्री राम हमारे आदर्श के रूप में छत्तीसगढ़ से विशेष लगाओ एवं माता कौशल्या के पुत्र होने के नाते छत्तीसगढ़ ननिहाल एवं भांजा के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने जीवन मूल्यों की स्थापना के लिए स्वयं चरित्र आदर्श प्रस्तुत किया गया हम सबके लिए भाग्यशाली है कि हमारे सामने ही श्री राम मंदिर बनने जा रहा है हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में तन धन मन लगन से योगदान हो और हम सब हनुमान जी की तरह राम राज को पूर्ण करने के लिए जुट जाएंगे राम काज के लिए समय धन देते अपनी समर्थ निधि से अधिक देने की भावना होना बहुत ही आवश्यक है इसके लिए सभी से आग्रह किया गया कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सभी को आगे आकर भाग लेना चाहिए इस अवसर पर उपस्थित ओमप्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत चरभट्टी, रामजी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोंडकी,रुपेश साहू,रवि साहू,नाथू राम साहू,समारू राम साहू, छवि यादव, गोपेश,पंचराम साहू,महेश साहू,मोनू साहू, प्रकाश साहू, मनहरण, लखन, सालिकराम, विष्णु, गोवर्धन,चुम्मन लाल साहू, जयप्रकाश,टोकेश, जवाहर यादव, राजेश, राकेश, सोनू लाल, संदीप कामड़े, हेम नारायण, बिशहत साहू,नारद सिन्हा,ओमप्रकाश यादव, परमेश्वर साहू,संतु राम साहू,बेनुराम,लालाराम,माधोराम साहू, भानु प्रताप ध्रुव, एवं बड़ी संख्या में शामिल होकर राम रथ की पूजा अर्चना जगह-जगह किया गया।