*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के संयोजक कोमल हुपेंडी कल जाएंगे सुपेबेड़ा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के संयोजक कोमल हुपेंडी कल जाएंगे सुपेबेड़ा*

 *आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के संयोजक कोमल हुपेंडी कल जाएंगे सुपेबेड़ा*



रायपुर

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के संयोजक कोमल हुपेंडी, महासचिव उत्तम जायसवाल, प्रदेश सह संगठन मंत्री दुर्गा झा, प्रदेश यूथ विंग के अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर व गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर, शनिवार सुबह गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा ग्राम जाकर किडनी रोग से पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चर्चा कर वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे। सुपेबेड़ा में दूषित पानी के पीने से अब तक 100 लोगों से अधिक की मौत हुई चुकी है। गांव के ज्यादातर लोग किडनी रोग की चपेट में हैं। आजादी के 74 वर्षों बाद भी यदि किसी गाँव के लोग पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रह जाये एवं सरकार द्वारा समाधान न निकाले जाने की सूरत में इच्छा मृत्यु की मांग करे तो इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या हो सकती है । पिछले एक दशक से देवभोग ब्लॉक के सुपेबेड़ा, मोटरपारा, सागौनबाड़ी, सेद्गुड़ा, खम्हारगुड़ा,खोकसार, केरलीगुड़ा, निष्ठिगुड़ा, परेवपाली जैसे लगभग 9 गांव के ग्रामीण शुद्ध पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार लड़ रहे हैं लेकिन उनकी इस समस्या का हल आजतक नही किया गया । आज वहां की स्थिति है कि पीने के पानी में  हैवी मेटल और फ्लोराइड की मात्रा तय मानक से काफी ज्यादा  होने की वजह से वहां के ग्रामीणों की किडनी की बीमारिया होने लगी है जिससे अबतक लगभग 100 से अधिक लोगो की मृत्यु हो चुकी है जो कि दुर्भाग्यजनक है , वहीं 200 से ज्यादा लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं ।


आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि वहां  इतनी गम्भीर समस्या है कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है । ग्रामीणों की यह समस्या जितनी जल्दी हो सरकार को हल करना चाहिए ।  2019 में प्रदेश की राज्यपाल महोदय उस गांव का दौरा भी कर चुकी हैं । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जी भी जा चुके है,  ऐसा नही है कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पता नही है पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी 2018 विधानसभा चुनाव के पहले गांव का दौरा किया था,  उस वक्त उन्होंने सत्ता में आने पर पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा और एक परिजन को नौकरी देने की बात कही थी, साथ ही दूषित पानी के समस्या के समाधान की बात की थी लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है । प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि  हमारा आग्रह भूपेश बघेल जी है कि वो  इस समस्या का जल्द से जल्द हल कर सुपेबेड़ा के ग्रमीणों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए,  इसमें कतई राजनीति या आरोप प्रत्यारोप की राजनीति न करें ।


कोमल हुपेंडी ने बताया यह समस्या अब सिर्फ किडनी की बीमारी तक सीमित नही रह गई है ,यह एक सामाजिक बुराई का रूप लेते जा रही है और यही कारण है कि सुपेबेड़ा सहित 9 गांव के लोग अब इच्छा मृत्यु की मांग करने लगे हैं ।


पिछले 2 साल पहले जिस तेल नदी से पानी फिल्टर कर पाइप लाईन के जरिये ग्रामीणों तक पहुंचाने की योजना लाई गई थी व इस योजना में 16 करोड़ की लागत पर निविदा बुलाई गई एवं कार्य भी शुरू किया गया था जो आज लगभग बीते 5 माह से बन्द पड़ी है, उसे जल्द से जल्द  पुनः चालू किया जाए ताकि सुपेबेड़ा के साथ सभी 9 गांव में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके । 

   

कोरोना चला गया है अब सरकार कोरोना का बहाना न बनाये, साथ ही पीड़ित परिवार को 5 लाख और परिवार के 1 व्यक्ति को नौकरी भी भूपेश बघेल जी अपने चुनावी पूर्व वायदे को पूरा करे ।

जिसमें मुख्य रुप से आम आदमी पार्टी के सियाराम ठाकुर जी, हनीफ मेमन, अरविंद शर्मा जी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads