*वाइक सहित दो गांजा तस्करों से 1 लाख का गांजा जप्त* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*वाइक सहित दो गांजा तस्करों से 1 लाख का गांजा जप्त*

 नशे के सौदागरों का गढ़ बना धरसीवां खरोरा क्षेत्र

*ऑपरेशन क्लीन में फिर पकड़ाया गांजा*



*वाइक सहित दो गांजा तस्करों से 1 लाख का गांजा जप्त*

   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

नशे के सौदागरों का गढ़ बन चुके धरसीवां खरोरा क्षेत्र में जिला पुलिस के ऑपरेशन क्लीन को खासी सफलता मिल रही है खरोरा के बाद अब पुलिस ने सिलयारी में एक लाख कीमत के गांजा व वाइक सहित दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर सेल की टीम ने बीती रात सिलयारी रेलवे फाटक के समीप यह कार्यवाही की है साइबर सेल ने जहां कार्यवाही की वहां से महज दस बीस कदम की दूरी पर ही सिलयारी की पुलिस चौकी मौजूद है लेकिन स्थानीय पुलिस क्या कर रही थी यह समझ से परे है।

   *पुलिस के ऑपरेशन क्लीन को सफलता*

      पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोेबारियों के विरूद्ध पतासाजी व तस्दीक कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है जिसे ऑपरेशन क्लीन नाम दिया गया है। इसी तारतम्य में सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलयारी  में दो व्यक्तियों द्वारा सी डी डीलक्स मोटर सायकल में गांजा की तस्करी की जा रही है इस सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सायबर सेल की टीम को गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया सायबर सेल की टीम द्वारा तस्करों की पतासाजी प्रारंभ करते हुये वाहन के संबंध में भी पतासाजी की जा रहीं थी की इसी दौरान सिलयारी रेलवे फाटक के पास सी डी डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एन/0689 को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा मोटर सायकल को रूकवाने का प्रयास करने पर मोटर सायकल के चालक ने वाहन को तेज गति से चलाते हुये भागने का प्रयास किया लेकिन साइबर सेल की टीम ने वाहन दौड़ाकर वाइक सवारों को वाइक सहित पकड़ लिया तो जिसमे 12 किलो गांजा तस्कर रखे हुए थे। 


पूछताछ में गांजा तस्करों  ने अपना नाम दीपक साहू एवं संजू राम साहू होना बताया । टीम के सदस्यों ने उनके पास झोला  में रखे मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 12 किलो था उसे जप्त किया इसकी कीमती लगभग 1,00,000/एक लाख रुपये रूपये बताई जा रही है गांजा तस्करी हेतु प्रयुक्त सी डी डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एन/0689 को भी जप्त कर आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना धरसींवा पुलिस के सुपुर्द किया। 

   *नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही*

  साइबर सेल की टीम ने तस्करों को पकड़कर धरसीवां पुलिस के सुपर्द किया जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई। 

  नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान ‘‘आपरेशन क्लीन‘‘ लगातार क्षेत्र में जारी है। 

 *ये हैं आरोपी*

गांजा तस्करी करते हुए साइबर सेल ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया वह हैं दीपक साहू पिता दुकलहा साहू उम्र 24 साल निवासी कुरूद सिलयारी थाना धरसींवा रायपुर एवं संजू राम साहू उर्फ घासीराम साहू पिता तेजराम साहू उम्र 24 साल निवासी कुरूद सिलयारी थाना धरसींवा रायपुर।

   *ये हैं पकड़ने वाले साइबर सेल के हीरो*

     आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल से के जिन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही वह हैं सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. तुकेश निषाद, लक्ष्मीनारायण साहू, राकेश पाण्डेय एवं सैनिक क्रमांक 612 दुर्गेश चन्द्राकर थाना आरंग की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

   *धरसीवां सिलयारी खरोरा बना नशे के सौदागरों का गढ़*

    समूचा धरसीवां खरोरा सिलयारी क्षेत्र नशे के सौदागरों का गढ़ बन चुका है दो दिन पहले ही खरोरा पुलिस ने भी 36 हजार रुपये कीमत का गांजा सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया था

   जिला पुलिस के ऑपरेशन क्लीन को क्षेत्र में अछि सफलता मिल रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads